अपने ही घर में आग लगाकर हिष्ट्रीशीटर ने ग्राम प्रधान के ऊपर लगाया आरोप।

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली। मामला भदोखर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सनही का है। जहां पर सुभाष मौर्य पुत्र रामदास मौर्य जोकि सनही गांव का निवासी है। सुभाष मौर्य के कई आपराधिक इतिहास है। जोकि भदोखर थाने में दर्ज हैं। आरोप-प्रत्यारोप लगाना और उनको परेशान करना, चोरी करना इसका पेशा बन चुका है। जिसके चलते गांव के लोग बहुत ही भयभीत रहते हैं।

आपको बता दें कि 11 फरवरी को शाम लगभग 8 बजे सुभाष ने डायल 112 पी आर वी पुलिस के सामने अपने ही घर में आग लगाकर प्रधान के ऊपर आग लगाने का और प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर ₹25000 लेने का झूठा आरोप लगाया है। जब इस संबंध में ग्रामीणों से बातचीत की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि प्रधान के द्वारा आज तक कभी भी किसी काम के लिए कोई भी पैसा नहीं लिया गया है। और सुभाष मौर्या ने अपने ही घर में प्रधान को फसाने के लिए आग लगा दिया है। वही गांव के ही शिव सिंह का कहना है। कि सुभाष मौर्य नाम का यह व्यक्ति जो कि आपराधिक प्रवृत्ति का है। और चोरी करना इसका पेशा बना हुआ है जो भी इसके खिलाफ बोलता है। उसके साथ गाली गलौज मारपीट करने पर आमादा हो जाता है। और यही नहीं गांव में लगभग 15:20 ट्यूबवेल के इंजन को खोलकर बेच डाला है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है। फिलहाल भदोखर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हिष्ट्रीशीटर सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश