राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जनपद के विकास खंण्ड जहांगीरगंज में कार्यरत सचिव अरूण कुमार की मनमानी से अपात्र लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का पात्र बनाकर लाभन्वित किया जा रहा है। आपको बता दें कि ग्राम शंकर पुर वर्जी में कुछ ग्रामीणों द्वारा अपात्रो को आवास आवंटन कर उनके खाते में प्रथम किस्त जारी कर दिए जाने की शिकायत ब्लाक से लेकर समाधान दिवस एवं जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। लेकिन विकास खंण्ड जहांगीरगंज में तैनात सचिव अरूण कुमार द्वारा लगातार प्रार्थना पत्रों की अनदेखी कर गलत आख्या एवं रिपोर्ट प्रेषित कर उच्चाधिकारियों को गुमराह किया जाता रहा । ग्रामीणों ने उपरोक्त प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय उपसचिव अजय कुमार ओझा द्वारा आदेशित कर संदर्भ संख्या 15178230028552 पर आख्या मांगी गई जिसमें जे.ई एम.आई राजेन्द्र यादव द्वारा उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की गयी । जाँच में गुड्डी पत्नी विनोद,पुष्पा पत्नी मोलई, अनीता पत्नी भोला आवास हेतु अपात्र पाए गए और प्रेषित आख्या में लिखा गया था कि अपात्र लाभार्थियों के प्रथम किस्त खाते पर रोक लगा दी गई है जल्द ही उक्त लाभार्थियों के खाते से एफटीओ बनाकर शासन को पैसा वापस करा दिया जाएगा ।आवेदक के शिकायत पर
परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है सचिव एवं अपात्र लाभार्थियों के ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी।।
You must be logged in to post a comment.