राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।स्थानीय शिक्षण संस्था गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर,अम्बेडकर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों द्वारा राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत में प्याऊ लगाकर प्यास से व्याकुल यात्रियों व राहगीरों को निःशुल्क नींबू मिश्रित पानी पिलाया गया।जिसकी आम जनमानस में भूरि भूरि प्रशंसा हो रही है।
ज्ञातव्य है कि प्रधानाचार्य कप्तानसिंह के नेतृत्व व शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज के निर्देशन में आज कॉलेज की दो इकाइयों के छात्र-छात्राओं ने मेन चौक राजेसुल्तानपुर के पूर्वी व पश्चिमी छोरों पर सुबह से ही प्याऊ लगाकर आमजनमानस,यात्रियों व राहगीरों की प्यास बुझाने का अभियान चलाया।जिसके तहत गरीब नवाज की दुकान व रामसेवक वर्मा के मकानों के सामने दो अलग अलग स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की गयी।
दिलचस्प बात तो यह है कि चुनावी सीजन में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के लिए प्याऊ किसी वरदान से कम नहीं साबित हुए।तकरीबन सभी प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ प्यास बुझाने हेतु प्याऊ पर कतार लगाए देखी गयी।
प्याऊ अभियान में मुख्य रूप से कार्यक्रमाधिकारी हरिप्रसाद यादव,श्यामकेतु सिंह,शिक्षक अमरनाथ पांडेय,राजेश मिश्रा,शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह,अशोक सिंह,रीना सिंह,कैप्टन मंजू सिंह व राजेश्वर उपाध्याय तथा महेंद्र कुमार महत्त्वपूर्ण योगदान दिए।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.