आरोपी की पुलिस कर रही तलास
उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट जिला के भररकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर से कई माह पहले चौदह चक्का ट्रक up 96 T 1721 चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है । जिसे अज्ञात चोर रात्रि लगभग दो बजे चुरा ले गए है। जिसके तारतम्य में आरोपी उजैर पुत्र उस्मान निवासी ग्राम सिंगार थाना पिछौर जिला नूहू (मेवात)हरियाणा राज्य का रहने वाला है। वही आपको बतादे कि उत्तर प्रदेश जिला चित्रकूट के भरतकूप थाना की पुलिस द्वारा आरोपी तलाश की जा रही है। जिसका माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्रकूट में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है लेकिन आरोप है कि आरोपी के द्वारा न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है पुलिस ने आरोपी का नाम पता बताने के लिए एक नंबर जारी किया है।9454403215, 9452749191पुलिस का दावा है कि आरोपी का नाम पता बताने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
जनपद चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.