सीबीएसई रिजल्ट : कौशल्य वर्मा ने गुरुजनों और माता पिता को दिया सफलता का श्रेय

दैनिक कर्म भूमि।कानपुर।सीबीएसई का रिजल्ट आते ही पूरे देश के स्कूलों मे खुशी की लहर दौड़ गई है. कई छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 90% से ज्यादा मार्क्स प्राप्त किए हैं. 10वीं की कक्षाओं के छात्रों ने कड़ी मेहनत कर अपने स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन किया है।वहीं केंद्रीय विद्यालय आईआईटी कानपुर के छात्र कौशल्य वर्मा ने ९४ % लाकर स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया ।बता दे कि कौशल्य वर्मा की माता उषा रानी कोरी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेत्री है।कौशल्य वर्मा ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है।कौशल्य वर्मा का कहना है कि बहुत सिंपल तरीके से वह पढ़ाई करता था लेकिन जब पढ़ाई करता था तो उसका ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर होता था और उसने कोई ऐसा तय नहीं कर रखा था कि कितने घंटे पढ़ना है,लेकिन एग्जाम के दौरान वह पूरा अपना रिवीजन जरूर कर लेता था, वही कौशल्य के स्कूल वाले और परिवार वाले भी बेहद खुश हैं

संवाददाता।आकाश चौधरी