मानव स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है तम्बाकू सेवन- सांसद

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर चित्रकूट को तम्बाकू मुक्त करने के लिए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला स्तरीय तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन टाउन हाल कर्वी में किया गया।

आयोजन की अध्यक्षता करते हुए सांसद आर के सिंह पटेल ने बताया कि तम्बाकू हमारे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है। हमे अपने घर परिवार एवं रिश्तेदारो को तम्बाकू निषेध के लिए प्रेरित करना चाहिए। साथ ही उनके द्वारा शपथ दिलाई गई कि हम सभी तम्बाकू युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू का हमारे स्वास्थ्य एवं परिवार पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह भी बताया कि नगरपालिका परिसर में तम्बाकू युक्त पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर आर्थिक दण्ड के रूप में उनके टैक्स पर बढ़ोत्तरी का प्रावधान है। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने बताया कि नशा हमारी युवा पीढ़ी को अपने गिरफ्त में लेता जा रहा है, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से अपंग होते जा रहे है। कहा कि तम्बाकू कैंसर जैसी भयानक बीमारी को निमंत्रण देता है, ये धीरे-धीरे इन्सान को खत्म करता है। इससे धन हानि के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। नोडल अधिकारी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद ने उपस्थित जिले के समस्त विभागाध्यक्षो को कोटपा अधिनियम 2003 के बारे में बताते हुए कहा कि तम्बाकू से होने वाल बीमारियों में से प्रमुख रूप से मुख का कैंसर और शरीर में होने वाले हानियों के बारे में विस्तार से बताया। चिकित्साधिकारी डाॅ गौरव जैदका द्वारा बताया गया कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू/धूम्रपान करना कोटपा अधिनियम के तरह अपराध की श्रेणी में आता है। जिले के सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोई भी व्यक्ति यदि धूम्रपान करता हुआ पाया जाता है, तो उस व्यक्ति पर 200 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है। प्रतिदिन करीब 5,500 युवा तम्बाकू का सेवन कर रहा है। साथ ही हमारे आने वाले नवजात शिशु भी इस से बच नहीं पा रहे है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ आर के चैरिहा, डाॅ राजेश कुमार आजाद, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ मुकेश पहाड़ी, अर्बन हेल्थ कोर्डिनेटर रूपनारायण, गर्व तिवारी, नरोत्तम सिंह, हरिश्चन्द्र, विकास कुशवाहा, बी एल गुप्ता, सन्तोष श्रीवास्तव, राहुल राव, कुलदीप सिंह, अल्का अमृता सिंह एवं शहरी क्षेत्र की समस्त एनएनएम आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।