सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने से होगा स्वच्छ वातावरण का निर्माण- डीएम

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना के संबंध में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में ग्राम पंचायतों के चयन के लिए बैठक आयोजित की गई।

बैठक में यूपीनेडा के अधिकारी ने बताया कि ’बाबूजी कल्याण सिंह ग्राम उन्नति योजना’ के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 20 ग्राम पंचायतों को संतृप्त किया जाएगा। इसी क्रम में जनपद चित्रकूट की 20 ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद की 20 ग्राम पंचायतों में 10/10 लाइटों की स्थापना की जाएगी। जिलाधिकारी ने यूपीनेडा के अधिकारी से कहा कि सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ग्राम पंचायतों चिन्हित कर सोलर स्ट्रीट लाइटें लगाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सौर ऊर्जा के माध्यम से पथ प्रकाश की व्यवस्था होने पर ग्राम में सामाजिक उत्थान के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश में कार्य क्षमता, सामाजिक सुरक्षा आदि की बोध के साथ ही स्वच्छ वातावरण का निर्माण हो सकेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी शना अख्तर मंसूरी, जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेंद्र, यूपीनेडा अधिकारी एके श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।