शौंचालय में गंदगी का अम्बार, नहीं हो पा रहा उपयोग

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) पहाड़ी, चित्रकूट। विकास खंड मुख्यालय स्थित शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जहां एक ओर सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर गांव, कस्बा, शहर को सुंदर स्वच्छ बनाने के लिए पानी की तरह पैसा बहा रही है। ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित कर भारी भरकम राशि ग्राम पंचायतों में भेज रही व हर घर शौचालय का निर्माण भी कराया। जिससे कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न‌ जाए। गांव, कस्बा गन्दगी से मुक्त रहें। गांव को साफ स्वच्छ रखने के लिए सफाई कर्मियों की भी तैनाती की गई, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। 81 ग्राम पंचायतों वाली विकास खंड पहाड़ी में आने वाले ग्राम प्रधान, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा अनेक कार्य के लिए ग्रामीणों का विकास खंड मुख्यालय में आवागमन बना रहता है। जिनकी सुविधा के लिए लाखों रुपए खर्च कर महिला व पुरुष प्रसाधन का निर्माण मुख्यालय में कराया गया, लेकिन शौचालय महज शोपीस बन कर रह गए। जहां शौचालय की महीनों से सफाई न होने के कारण गंदगी ही गंदगी देखने को मिल रही है। वहीं शौचालय के ऊपर टंकी का निर्माण तो कराया गया, लेकिन पानी नहीं आता। जिससे शौचालय का प्रयोग कोई नहीं करता। ग्रामीण विकास खंड मुख्यालय के पीछे खुले में शौच को जाते हैं। जब विकास खंड मुख्यालय स्थित शौचालय का यह हाल है। जहां अधिकारियों का जमघट लगा रहता है तो गांव में स्थित सामुदायिक शौचालयों का क्या हाल होगा। इस सम्बन्ध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत पहाड़ी रुपनारायन सिंह ने कहा कि एक माह के बाद पुनः नया शौचालय का निर्माण किया जायेगा।