पीड़िताओं को कोर्ट-कचहरी का भय दिखाकर छेड़छाड़ के आरोपी को थाने से ही समझौता कराकर छोड़ा

उत्तरप्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/लखनऊ- पीड़िताओं द्वारा 27 मई 2023 को थाना पीजीआई में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि साउथसिटी सेक्टर ‘जे’ के निवासी चन्द्र प्रकाश पर छेड़छाड़ व इधर-उधर जाते समय जबरन रोकना, मोबाइल नंबर मांगना व अश्लील बाते करना व शिकायत करने पर मार पीट की बातें कही गयी है। दो महिलाओं ने अलग-अलग प्रार्थना पत्र में उक्त व्यक्ति पर यह सब आरोप लगाये हैं। महिलाओं ने हमारे रिपोर्टर से बताया कि इसकी इन हरकतों की जब इसके घर पर शिकायत की तो यह मार पीट पर आमादा हो गया, भद्दी-भद्दी गाली देते हुए घर में घुस गया। पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस ने दोनो पक्षों को थाने में बुलाकर यह कहते हुए समझौता करा दिया कि यह दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेगा तथा आप लोग महिलाएँ हैं इसलिए तुम लोग कोर्ट-कचहरी के चक्कर में न पड़ो। महिलाओं ने कहा कि वो अत्यंत गरीब हैं, दूसरों के घरों में काम करके अपना व अपने बच्चों का भरण-पोषण करती हैं इसलिए समाज व कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने का भय दिखाकर पुलिस द्वारा समझौता करा दिया गया। आरोपी ने स्वयं को बताया कि वह किराये पर रह कर अंबेडकर युनिवर्सिटी में काॅन्ट्रेक्ट पर पढाता है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने और भी कई महिलाओं के साथ अभद्रता की है लेकिन लोक-लाज के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की जिसके कारण इसका मन बढ़ गया है।

 

रिपोर्ट: प्रदेश हेड राजेन्द्र पाण्डेय लखनऊ