गिंगासो गंगा घाट पर दो युवकों की डूबने से हुई मौत

उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली के तहसील लालगंज और थाना सरेनी के अंतर्गत गिंगासो गंगा घाट पर गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के दो युवक गिंगासो गैंग घाट पर गंगा स्नान करने आए थे जिनकी डूब कर मौत हो गई स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की सहायता से छानबीन जारी है इस घटना से गंगा स्नान में आए लोग और क्षेत्र के लोगों में सनसनी का माहौल फैला हुआ है

 

 

रिपोर्ट आलोक मौर्य क्राइम संवाददाता तहसील लालगंज रायबरेली