जिलाधिकारी ने प्रतापगढ़ के अपने कार्यकाल को बहुत ही सराहनीय बताया साथ ही अधिकारियों के प्रति आभार भी जताया
——————
उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/प्रतापगढ़। जनपद के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल का कल देर सायंकाल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में भव्य एवं भावभीनी विदाई की गयी। इस अवसर पर अफीम कोठी के सभागार में सभी अधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यकाल की भूरि-भूरि सराहना करते हुये कहा कि जनपद में जिलाधिकारी का कार्यकाल सदैव याद किया जाता रहेगा। निर्वाचन से लेकर अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर जिलाधिकारी ने जिस प्रशासनिक दक्षता का परिचय देते हुये आसन्न समस्याओं का समाधान किया जिसके कारण कोई भी समस्या जनपद के समक्ष उत्पन्न नही हुई यह उनके उत्कृष्ट कार्यकाल का प्रमाण रहा है कि सारे अधिकारियों ने एक उत्कृष्ट टीम भावना के साथ कार्य करते हुये अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन किया और जिलाधिकारी महोदय का हर स्तर पर सहयोग और मागदर्शन प्राप्त होता रहा, वह मुखिया तो थे ही किन्तु ऐसा लगा कि परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य जिसकी प्रशासनिक क्षमता का लोग लोहा मानते रहे है, स्थानान्तरण के फलस्वरूप हम सभी से विदा हो रहे है। सरकारी सेवा की यह नियति है कि एक निश्चित कार्यकाल के पश्चात् अन्यत्र तैनाती के स्थान पर जाना पड़ता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक कौशल की सराहना करते हुये कहा कि प्रदेश में एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जिलाधिकारी की छवि प्रदेश में स्थापित हुई है। हम सभी की ईश्वर से यही प्रार्थना है कि जिलाधिकारी जिस भी पद पर रहे व उनके तैनाती का कोई भी स्थान हो वह अपनी प्रशासनिक कौशल का जलवा विखेरते रहेगें। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के कार्यकाल के दौरान हम सभी को काफी कुछ सीखने को मिला है।
भावुक मुद्रा में जिलाधिकारी ने प्रतापगढ़ जनपद के अपने कार्यकाल के दौरान साथी अधिकारियों, कर्मचारियों, अन्य विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों, कैम्प कार्यालय/कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों, जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाज सेवियों, व्यापार मण्डल, मीडिया बन्धुओं व अन्य महत्वपूर्ण संस्थाओं के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया और आश्वासन भी दिया कि वे जहां भी रहेगें प्रतापगढ़ के अपने कार्यकाल को सदैव स्मरण करते रहेगें। उन्होने कहा कि सरकार की योजनाओं को संचालन करना, शान्ति व्यवस्था की समस्याओं को बखूबी निर्वहन करना यह अपने आप में बहुत कठिन काम था और एक जिलाधिकारी में कितने भी प्रशासनिक कार्य की कुशलता हो लेकिन एक अच्छी टीम न हो तो वह कुछ भी नही कर सकता जो कुछ भी हम लोगों ने यहां कार्य करने मे सफलता हासिल की है उन सबका श्रेय मैं अपनी पूरी टीम को देता हूँ। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से अपेक्षा की कि सरकारी नियम कानून की परिधि में रहकर आमजनता को अधिकतम राहत पहुॅचाना ही हमारा दायित्व है। हमारे कार्यो में निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं तत्परता आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सम्मान/विदाई कार्यक्रम हेतु मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य राजस्व अधिकारी के प्रति आभार जताया।
इस विदाई के अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी राकेश गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी, एल0बी0सी0 पंकज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कुण्डा, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी, अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ला सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं समाजसेवी ने जिलाधिकारी की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुये उनके गतिशील व्यक्तित्व के विभिन्न पहुलओं की खुले मन से सराहना की। कार्यक्रम का संचालन मो0 अनीस एवं धर्मेन्द्र ओझा ने किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी दीपक बाबू सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी/कर्मचारी, कैम्प कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे
रिपोर्ट हरिश्चंद्र यादव प्रतापगढ
You must be logged in to post a comment.