राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर
आपको बता दें कि अंबेडकरनगर टांडा एसडीओ अनमोल कपूर सिंह विद्युत चेकिंग अभियान में अपने पूरे टीम के साथ ग्रामसभा पैकोलिया में पहुंचकर विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बकायादारो का केबल काटने के साथ-साथ विद्युत विच्छेदन भी किया गया।
इस सघन चेकिंग अभियान में ग्रामीणों ने तमाम सवाल भी किए जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि साहब आज तक हमारे गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ जो खंभे लगे थे वह भी गिरे पड़े हुए हैं तार का पता ही नहीं है जिसका कनेक्शन है वह भी 300 से 400 मीटर की केबल प्रयोग कर विद्युत का उपयोग करता है।
इस ग्राम सभा में कोई भी कार्य विद्युतीकरण का नहीं हुआ है विभाग मीटर घर-घर दे दिया परंतु अभी तक कोई भी मीटर लगा नहीं है कुछ लोग ऐसे हैं जिनके कभी बिजली जला ही नहीं और बिल आ गया।
जनता के सवालों का सटीक जवाब ना दे कर उस दौरान ग्रामीणों पर एसडीओ साहब भड़क गए और कहा कि फ्री का फिनायल मिलेगा तो क्या पी जाओगे।
यदि देखा जाए तो ग्रामीणों के बहुत से ऐसे सवाल है परंतु अधिकारी जाते हैं और अपनी मनमानी भोली-भाली जनता पर करते हैं और यदि कोई कुछ पूछ ले तो फिर उसका खैर नहीं।
जनता के सवालों का जवाब तो मिलता नहीं और ऐसे बेलगाम अधिकारी जनता पर अपनी भड़ास निकालते हैं।
You must be logged in to post a comment.