उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश ने राष्ट्रीय दृष्टि विहिंता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता लाने के लिए प्रदेश के 18 मंडलों से लगभग 40 नेत्र सर्जनों को चित्रकूट के सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में दो दिवसीय होने वाली कार्यशाला में समलित हो प्रशिक्षण लेने के लिए आदेशित किया है।
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट के डायरेक्टर एवं ट्रस्टी डा बी के जैन, उत्तर प्रदेश के राज्य मेडिकल परामर्शदाता अभय द्विवेदी एवं साइट सेवर के स्टेट प्रोग्राम- लीड प्रमोद त्रिपाठी ने गुरुदेव रणछोड़ दास महाराज का पूजा अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डा जैन ने कहा कि नेत्र रोगियों के लिए चाहे सरकारी सेक्टर हो चाहे प्राइवेट सेक्टर हो चाहे एनजीओ हो अकेले अच्छा काम कोई नही कर सकता। जब ये सब मिलकर एक साथ काम करते है तो बहुत ही अच्छा काम होता है। हर नेत्र सर्जन चाहता है कि उसका परिणाम 100 प्रतिशत सही हो और इसी उद्देश्य से हम सबको काम करना चाहिए।
वही उत्तर प्रदेश के राज्य मेडिकल परामर्शदाता अभय द्विवेदी ने उतर प्रदेश के 18 मंडलों से प्रशिक्षण कार्यशाला में आए हुए नेत्र सर्जनों से कहा की आप लोग सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय में नेत्र सर्जरी में गुणवत्ता, क्षमता और कार्य कुशलता जैसी तमाम विषय पर प्रशिक्षण लेने आए हुए है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि प्रशिक्षण के दौरान प्रश्न पूछने में बिल्कुल हिचक न करे चाहे ओपीडी सबंधित हो, चाहे ऑपरेशन थियेटर संबंधित हो, चाहे फॉलो अप संबंधित हो या गुणवत्ता से संबंधित हो आप प्रशिक्षण के दौरान कोई भी चीज पूछने में कमी न करे। वही साइट सेवर के प्रोग्राम लीड प्रमोद त्रिपाठी ने कहा कि साइड सेवर उतर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर अंधत्व निवारण पर काम कर रहा है। जिसके तहत सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के साथ मिलकर उतर प्रदेश के 6 जनपदों में अंधत्व निवारण पर साइट सेवर काम कर रहा है।
You must be logged in to post a comment.