उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा थाना कोतवाली कर्वी के अन्तर्गत ग्राम कपसेठी व भैरोपागा में मंदाकिनी नदी के किनारे दबिश दी गयी। दबिश के दौरान कुल 30 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी व लगभग 800 किग्रा लहन नष्ट किया गया। मौके पर कच्ची शराब बनाने वाली छह भट्ठियों व शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। अभियान के दौरान जंगल से हरे गांजे के पेड़ों को काट कर नष्ट करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही सम्पादित की गयी।
इस मौके पर आबकारी निरीक्षक प्रफुल्ल कुमार सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही धमेन्द्र राजपूत, मुनेश यादव, मनोज कुमार पाण्डेय, आबकारी सिपाही सनमान सिंह, शिवसागर, लालाराम वर्मा, दुष्यंत यादव, लालचन्द्र महिला सिपाही रंजना सिंह, महिला होमगार्ड गायत्री तोमर उपस्थित रहीं।
You must be logged in to post a comment.