उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह एवं शालिनी सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी से समस्याओं के निस्तारण हेतु शिष्टाचार भेंट कर मांग पत्र सौंपा। बताते चलें जिलाध्यक्ष शिक्षकों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहते है।जिलाध्यक्ष ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षकों को फार्म 16 त्रुटि रहित अति शीघ्र उपलब्ध कराए जाएं अन्यथा की स्थिति में आयकर रिटर्न दाखिल करने में विलंब का कारण विभाग होगा। जनपद के सभी शिक्षकों की लेखा पर्ची त्रुटि रहित शत प्रतिशत उपलब्ध कराई जाएं।सभी शिक्षकों का जीपीएफ ऑनलाइन शासनादेश के क्रम में कराया जाए । चयन वेतनमान के 12 वर्ष पूर्ण होने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति वेतनमान दिया जाए।वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संगठन को आश्वासन दिया है कि संगठन द्वारा रखी गई सभी मांगो को निस्तारण किया जाएगा ।प्रतिनिधिमंडल में दिलीप कुमार सैनी जिला महामंत्री , विक्रम सिंह,मो.अनस,रामपाल कुशवाहा,शिव प्रकाश तिवारी,संजीव कुमार वर्मा,धीरेंद्र यादव,विपिन बाजपेई,विजय श्रीवास्तव,खुर्शीद आलम,शिवेंद्र सिंह गौर,विवेक कुमार,बीरेंद्र राव अंबेडकर,अखिलेश यादव,अश्वनी अवस्थी,आदि सम्मानित पदाधिकारी गण उपस्थित हुए।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.