सात के विरुद्ध मिनी गुण्डा की कार्यवाही

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा जनता में भय आतंक फैलाकर गुण्डा गर्दी करने वाले पिन्टू पुत्र गिरधारी, बुद्धराज पुत्र बसंतलाल, राममिलन पुत्र देवराज, अखिलेश पुत्र रामराज, मेडेलाल, रामवरन पुत्रगण शिववरन यादव व रजीना पुत्र रामपाल निवासीगण अलमापुरवा मजरा कादरगंज के विरुद्ध मिनी गुण्डा एक्ट की की कार्यवाही की गयी।