उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/जनपद लखीमपुर खीरी तहसील निघासन रेंज लुधौरी जी हां जहां एक और शासन द्वारा अवैध हरे-भरे वृक्ष कटान रोकने के लिए साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए गए हैं वहीं दूसरी तरफ जनपद लखीमपुर खीरी में वन रेंज लिधौरी के अधिकारी पर इसका कोई असर होता नहीं दिख रहा क्षेत्र में चारों तरफ अवैध वृक्ष कटान जारी है। शासन के दावे और हकीकत का कोई सरोकार नहीं वन अधिकारी साहब को अवैध हरे भरे पेड़ अवैध कटान नहीं दिखाई देता जबकि लखीमपुर में ही मुख्य रूप से धरती का सीना छलनी कर दिन-रात चलाया जा रहा हरे भरे वृक्षों पर आरा कुल्हाड़ी व सबूत मिटाने के लिए जर खुदान अभियान चलाया जा रहा अवैध कटान हरे-भरे वृक्षों का महज हाइवे से कुछ मीटर की दूरी पर दिन के उजाले में जारी है। वन माफियाओं का हरे-भरे वृक्ष कटान अभियान
01
थाना निघासन रेंज लुधौरी के अंतर्गत क्षेत्र में दिन रात जारी है। वन माफियाओं का अवैध कटान।
02
कोतवाली निघसन रेंज लुधौरी के अंतर्गत क्षेत्र मैं। रात के अंधेरे में दिन के उजाले में वन माफियाओं का काला कारोबार जोरो सोरों से चला रहा हैजिम्मेदार जानकर बन रहे है। अनजानक्या कहते हैं। जिम्मेदार_
वही इस संबंध जिला खीरी डीएफओ के प्यारों जी से जानकारी करने पर उन्होन बताया कि मामला मेरी जानकारी में नहीं है। अभी जानकारी आपसे मिली हैवही इस संबंध पर जिला खीरी डीएफओ प्यारो जी ने जब लुधौरी वन क्षेत्र अधिकारी से संपर्क किया उसके बाद पत्रकार ने भी पक्ष की जानकारी चाहिए तो हमेशा की तरह उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताकर कट जाता है बार-बार कॉल करने पर भी उनका फोन संपर्क नहीं हो पाया जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी का फोन नहीं लगना ही उनकी जिम्मेदारी बताने को काफी है
रिपोर्ट नेशनल हेडराजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.