*रायबरेली के बछरावां थाने से जेल भेजा गया कुंडा का सुरक्षा प्राप्त कोटेदार* 

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /रायबरेली मे भाई के साथ करता था टप्पेबाजी सर्विलांस व एसओजी टीम ने किया खुलासा

 

विधानसभा चुनाव में लिया था पुलिस सुरक्षा

 

हजारों रुपए और सोने चांदी का सामान बरामद करते हुए भेजा जेल

 

रायबरेली के बछरावां संतोषी नगर जलंधर निवासी मुनीष कुमार शर्मा के गायब किये थे लाखों के गहने व सवा लाख रुपये

 

बछरावां थाने में 15 मई को दर्ज हुई थी रिपोर्ट

 

जांच में टोल पर स्कॉर्पियो की हुई थी पहचान

37000 रुपये व सोने चांदी के समान सहित स्कॉर्पियो बरामद

 

भेजे गए जेल

 

 

रिपोर्ट चीफ ब्यूरो सतेंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश