*किसी भी प्रकार की जीव हिंसा सनातन के लिए घातक,तुरंत रोक लगे- इंद्रेश जी महाराज*

*उत्तर प्रदेश/राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/अलीगढ़*।खेरेश्वर स्थित गाँव लोहसरा मार्ग पर चल रही 108 कुंडीय महालक्ष्मी धन वर्षा महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत कथा में यज्ञाचार्य भरत तिवारी ने पंचम दिवस का महायज्ञ कुंड ध्वस्त हो जाने के बाद भी पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ संपन्न कराया।इसके बाद भागवत आचार्य इंद्रेश उपाध्याय ने कहाकि इस महोत्सव के पावन अवसर यहां हुई ऐसी हिंसात्मक घटना क्षेत्र के लिए ही नहीं अपितु पूरे सनातन धर्म के लिए घातक है अतः प्रशासन एवं सभी समाज सेवी संस्थाओं से निवेदन है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएँ और पुनः कभी ऐसा ना हो प्रयासरत रहें ऐसे पशु हत्या जैसा कलंक धार्मिक महान देश पर पहले से लगा हुआ है जहां गंगा जमुना जैसी पवित्र नदियाँ एवं तीर्थों का देश संतों की भूमि सनातन व पूरे विश्व में गौरव शाली ध्वज फहराने वाले देश में लाखों गौ माताओं का खुलेआम क़त्ल होता है जो सनातन और हिंदू राष्ट्र के लिए अभिशाप है जब तक गौ हत्या बंद नहीं होगी तब तक हिंदू राष्ट्र के विषय में चर्चा करना बेईमानी होगी।उन्होंने कहा कि वे अलीगढ़ से हरिगढ़ की ओर बढ़ रहे हैं फिर भी यहाँ ऐसे जघन्य पाप होते रहे तो हरिगढ़ का कोई औचित्व नहीं बनता जबकि पहले इन कुकृत्यों पर रोक लगनी चाहिए।कथा वाचक इंद्रेश जी ने कहा कि आज की घटना से वह बहुत व्यथित हैं औऱ आज यहां कोई उत्सव नहीं मनाएँगे अलबत्ता कथा में रास पंचाध्यायी एवं कंस वध गोपी उद्धव चरित्र का वर्णन किया अंत में उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का संदेश चल चित्र के माध्यम से सुनाया गया जिसने कहा की अत्यंत व्यस्तता के कारण में ऐसे महान अनुष्ठान में नहीं पहुँच पा रहा हैं जिसके लिए वे क्षमा प्रार्थी हैं परंतु वादा करते हैं कि वह हरिगढ़ में ज़रूर आएंगे।वहीं कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी आशू पंडित ने बताया की सोमवार को कथा विश्राम दिवस में प्रवेश करेगी जबकि कल महाराज जी सुदामा चरित्र एवं भागवत धर्म का वर्णन करेंगे।यहां पर कथा का श्रवण करने वाले लोगों में कार्यक्रम अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, यज्ञाचार्य आचार्य भरत तिवारी,हाथरस सांसद राजवीर दिलेर,हाथरस सांसद धर्म पत्नी रजनी दिलेर,ख़ैर चेयरमैन धर्म पत्नी अनुराधा शर्मा,मीनू शर्मा, शशि सारस्वत,विशाल सारस्वत,दुष्यंत चौधरी,प्रमोद गौड़,आशू पंडित,शेखर, युवराज रावत,विवेक पंडित,भानु ठाकुर,नंदू ठाकुर,सौरभ भारद्वाज, सागर तिवारी,आचार्य कृष्ण गोपाल, आचार्य हिमांशु शास्त्री,आचार्य वेद प्रकाश शर्मा,मुकंद भारद्वाज,मयंक अग्रवाल,दीपक भारद्वाज,मोहन शर्मा आदि भक्तों ने कथा का रसपान किया

 

 

रिपोर्ट प्रदेश हिट राजेंद्र पांडे अलीगढ़ उत्तर प्रदेश भारत