मनबढो ने चाकू से हमला कर दो युवकों पर प्राण घातक हमला ,किया अधमरा

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)महराजगंज क्षेत्र के दो युवकों पर बाइक सवार मनबढो ने चाकू से हमला कर अधमरा कर दिया जिससे पेट और हाथ में गम्भीर चोटे आई । स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुचाया गया ।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चरियाही निवासी 25 वर्षीय प्रदीप यादव व राजपुर रूखार निवासी 27 वर्षीय विनोद यादव घर से पंखा बनवाने के लिए अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से महराजगंज बाजार गये थे जहा कार खड़ी कर किसी व्यक्ति से बात चित कर रहे थे इसी बीच एक बाईक पर सवार तीन मनबढ़ किस्म के युवक आ गये ।किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई । दोनों बदलापुर रोड़ मार्ग स्थित एक दुकान पर पहुंच गये दोनों में कहासुनी हो गई इसी बीच बाइक सवार मनबढ़ किस्म के लोग चाकू से हमला कर विनोद,और प्रदीप पर हमला कर दिया जिससे विनोद के पेट व प्रदीप के बाए हाथ में गम्भीर चोटे आई । लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया । प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गम्भीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।

सूचना पर एबीएस चौकी इंचार्ज एस पी तिवारी मय फोर्स पहुंच गये । पीड़ित की तहरीर पर जांच पड़ताल में जुटे है ।