उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (मानीकलाँ )शाहगंज विकासखण्ड अन्तर्गत गुरैनी सोंगर मार्ग पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गया है गुरैनी से मानीकलाँ चार किलो मीटर जाने में पन्द्रह मिनट का समय लगता है सबसे बड़ी समस्या तब होती है जब कोई भी गर्भवाती महिला को स्वास्थ्य केन्द्र या ज़िला अस्पताल ले जाना होता है।
ऐसे में कुछ महिलाओं को रास्ते में ही प्रसव हो जाता है।
अब ऐसे में दोनो जच्चा बच्चा को जान का ख़तरा बना रहता है गड्ढों में तब्दील यह मार्ग लोगो के लिऐ मुसीबत बन गया है सैंकड़ों की संख्या में छोटे बड़े गड्ढे मिलेंगे आये दिन कोई ना कोई साइकिल सवार हो या दो पहिया वाहन सवार हो गिर कर चोटिल हो जाता है पिछले साल अगस्त में मानीकला एक दुर्घटना हुई थी जिसमें सन्दहाँ के एक युवक रिषभ सिंह का भीषण एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण उस युवक का को गंभीर चोटें आई थी जबडा टूट गया था और सर में चोटे आई थी।
ज़िले के डाक्टर न तुरन्त वाराणसी के लिए रेफ़र कर दिया था युवक की किस्मत अच्छी थी की उस युवक की जान बच गई।
दर्जनो गांव और ग़ैर जनपद को जोड़ता है यह मार्ग
मानीकलाँ,बरंगी ,गयासपुर नोनरी , सोंगर ,मवई, आमरेथुआ ,मानी खुर्द ,संदहा ,झासेपुर ,
लखमापुर भदेठी,कयार, भादों ,चितारा, आदि गावों के ग्रामीण इसे रास्ते से आवागमन करते है।
You must be logged in to post a comment.