बरसठी पुलिस ने नकली खैनी के साथ एक को किया गिरफ्तार

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर(बरसठी)।पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व मादक पदार्थ के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा की टीम ने (पावर आफ अटानी आशा ज्योति खैनी) सतीश सिंह के साथ पवन किराना स्टोर सरसरा के मालिक भगेलू राम पुत्र सरजू राम निवासी कान्हपुर थाना बरसठी जो एजे तम्बाकू प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के उत्पादों की नकल का रूप से अवैध रूप से बेचने का कारोबार कर रहा है, को नकली आशा ज्योति खैनी 1316 पैकेट के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही धारा 63/65 कापी राइट एक्ट में पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में स0उ0नि0 राजकुमार यादव, का0 सुरेश यादव, का0 ओम प्रकाश यादव शामिल रहे।