उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।अस्तांचलगामी सूर्य देव की सुनहरी किरणे जब पर्वतों की गोद में बिखरी,तो भारत स्काउट और गाइड उ.प्र.के युवाओं ने उन अकल्पनीय क्षणों को अपने ह्रदय में आत्मसात कर अद्भुत नजारे का आनंद लिया।कानपुर नगर के सहायक आयुक्त और नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग कैंप के सहायक लीडर सर्वेश तिवारी ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड उ. प्र. के प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र,शीतलाखेत,अल्मोड़ा में प्रादेशिक मुख्यायुक्त,उत्तर प्रदेश डॉ. प्रभात कुमार के निर्देशानुसार एवं प्रादेशिक मुख्यालय के मार्गदर्शन में चल रहे नेचर स्टडी कम ट्रेकिंग कोर्स में उत्तर प्रदेश के कई जनपदों से स्काउट-गाइड,रोवर-रेंजर और यूनिट लीडर प्रकृति की गोद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।11 जून से प्रारंभ पांच दिवसीय कैंप में शामिल बच्चों को पहाड़ों की वनस्पति मंदिर,संस्कृति के साथ-साथ प्राकृतिक दृश्यों का अवलोकन कराया जा रहा है।कैंप में पंडित श्रीराम बाजपेई “सन सेट प्वाइंट”पर सूर्य के रात्रि विश्राम की ओर जाते नजारे को देखकर प्रतिभागियों ने उत्साह का अनुभव किया।नेचर स्टडी एवं ट्रेकिंग कोर्स के लीडर ऑफ दी.कोर्स एवं सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर मेरठ मण्डल मयंक शर्मा,सहायक लीडर,प्रशिक्षण केंद्र के मैनेजर त्रिवेंद्र कुमार अपने दायित्व का निर्वहन कर रहें हैं।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.