उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /गोंडा आप लोगों को बताते चलें कि मामला गांव हिलालपुर मौजा पांडे दुर्जनपुर थाना कोतवाली तरबगंज जिला गोंडा का है कुछ भू माफियाओं के द्वारा पैतृक जमीन की संपत को जबरन और जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं और जानलेवा हमला करके दबंगों ने मोहन चंद्र व उनकी पत्नी को मरणासन्न कर दिया वह अपने घर के अंदर बंद करके मोहनदास को मारा-पीटा मोहनदास के सर में काफी चोटें आई और उनकी पत्नी बेहोशी हालात में घर से काफी दूर फेंक दिया उनके घर के सारा सामान जिसमें कुछ बर्तन व गैस सिलेंडर और बक्सा का ताला तोड़कर जेवर जैसे झुमकी मंगलसूत्र करधन व पहुंचे निकाल ले गए कुछ समय के बाद में 112नंबर पुलिस मौके पर पहुंची मोहन चंद्र को बंद कमरे से बाहर निकलो आया और उनकी पत्नी की हालात देखते हुए उनका इलाज कराने को बोले थोड़ी देर के बाद में तरबगंज दरोगा जी पहुंचे और मौके पर बेहोश व सर में चोट गंभीर स्थिति को देखने के बावजूद भी वह दबंगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका मुकदमा भी दर्ज किया आज 4 दिन हो रहा है परंतु पुलिस ने अभी तक कोई आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया आरोपी रामप्रसाद पुत्र राममिलन व उनके लड़के हरिश्चंद्र मदन कुमार भवन प्रकाश तीनों लड़के मारे पीट दिया मोहन चंद्र का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है प्रशासन के नजर में तीनों आरोपी बेखौफ घूम रहे हैं किसी को पकड़ा नहीं गया है और आए दिन यह लोग मोहन चंद्र को परेशान करते हैं अपने दबंगई के बल पर पैसा वाले हैं और ना जाने कितने बार मोहन चंद्र को इन लोगों ने मिलकर मारा पीटा है
रिपोर्ट नैशनल हेड राजेश कुमार मौर्य गोंडा उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.