नाबालिग का अपहरण 20 रुपए का लालच दे कर के

हिंदी दैनिक कर्म भूमी (उत्तर प्रदेश) डलमऊ,रायबरेली। ढाबे पर काम कर रहे एक 14 वर्षीय बालक को 20 रुपए का लालच देकर एक डंफर चालक द्वारा बालक को गाड़ी में बैठाकर बालक का अपहरण कर लिया गया। वही बालक को चालक द्वारा गाड़ी में बैठाते हुए दूसरे बालक सनोज ने देख लिया और मामले की जानकारी ढाबा संचालक और पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने अपहरणकर्ता का पीछा करते हुए अमेठी से बालक को बरामद किया है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कठघर में स्थित सिंह ढाबा में पूरे शुक्लन मजरे कठघर निवासी राम सजीवन का 14 वर्षीय बालक छोटू ढाबे पर काम करता है। शनिवार को सुबह 8 बजे डंफर चालक जयप्रकाश पुत्र श्री ओंकार नाथ निवासी हयासपुर जिला उन्नाव सिंह ढाबे पर पहुंचा और बालक से सरकारी ठेका का पता पूछने लगा। जिसके बालक ने ढाबे से 500 मीटर दूरी पर सरकारी शराब की दुकान होने की बात कही डंफर चालक ने 20 रुपए का लालच देकर उसे अपने साथ गाड़ी में बैठा लिया। चालक ने बालक को बैठाने के बाद उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर अपने साथ ले जाने लगा। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की सूचना बालक की माता गुड्डी ने पुलिस को दी पुलिस ने आनन-फानन डंफर का पीछा कर गौरीगंज जिला अमेठी से बालक को बरामद कर लिया है। पुलिस ने डंपर संख्या यूपी 35 एटी 3367 के साथ चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालक को जेल भेज दिया है। कोतवाल श्रीराम ने बताया कि बेटे मां गुड्डी देवी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही ।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
जिला ब्यूरोचीफ श्रवण कुमार सरेनी