उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-भरतकूप का मंदिर एक ऐतिहासिक मंदिर है जहाँ पर आए दिन श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहता है जहा पर लोग कूप स्नान कर व भरत जी का दर्शन कर श्रद्धालु चित्रकूट के लिये रवाना होते है और हर माह की अमावस्या में लाखों की तदाद में श्रद्धालुओं का आना-जाना बना रहता है वही महंत लवकुशदास जी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रकूट धाम की चौरासी कोसी व्रहद परिक्रमा में एक हजार साधु व सन्तो का भरतकूप में आज के दिन आगमन है साधु व सन्त आज की रात्रि विश्राम भरतकूप मंदिर में ही करेंगे जिनके उपलक्ष्य में आज के दिन साधु व सन्तो का भंडारा किया जाता है वही महंत जी ने बताया कि अतिक्रमण की आड़ में चोरियां होती रहती है जिसकी मैने कई बार अधिकारियों से शिकायत की लेकिन आज तक अतिक्रमण करने वालो पर कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे उनके हौसले बुलंद हैं और आये दिन चोरी जैसी घटनाएं सामने आती रहती है।वही कुछ दुकानदारो व साधुओं की बीच लड़ाई झगड़ा हो गया।तब भगवत आराधना आश्रम के संयोजक महंत गोविन्द दास जी ने किसी तरह से लड़ाई झगड़े को शांत कराया और बहुत बड़ा विवाद होने से बचाया।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.