प्रार्थना पत्र देकर माननीय उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी/श्रीमान अध्यक्ष महोदय पावर कारपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ और श्रीमान अधिशासी अभियंता विद्युत कार्यालय रायबरेली से किया निरस्त करवाने की मांग

फर्जी विद्युत चोरी दिखाकर अवैध वसूली की जो नोटिस आरसी दिखाई गई

उत्तर प्रदेश ( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली प्रार्थी राजेश कुमार मौर्य निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई कोतवाली और तहसील लालगंज जनपद रायबरेली का मूल निवासी है जिसका घरेलू विद्युत कनेक्शन

अकाउंट नंबर 731909234160 हैं जिसका पे बिल ऑनलाइन बराबर जमा किया जाता है जिसकी ऑनलाइन पे बिल रसीद 9753 रुपए दिनांक 1 अप्रैल 2023 को जमा किया गया उसके बाद दूसरा पे बिल रसीद 486 रुपए दिनांक 28 मई 2023 को जमा किया

गया है प्रार्थी का बराबर विद्युत बिल जाने के बावजूद भी प्रार्थी के लड़के सूरज के नाम से आरसी नोटिस जारी की गई है लेकिन ओरिजिनल नोटिस आरसी प्रार्थी को नहीं दिया गया है सिर्फ और सिर्फ आरसी दिखाकर सूचना करता तुरंत वापस भाग गए हैं जब से प्रार्थी का कनेक्शन किया गया है तब से प्रार्थी के यहां मीटर किसी ने नही लगाया है प्रार्थी के बार-बार कहने के बावजूद भी ऑपरेटरों द्वारा मीटर लगाने के लिए ₹1000 की मांग की जाती रही है जब लालगंज विद्युत विभाग अधिकारी जेई 29/3/2023 को ग्रामीणों में अपने टीम के साथ चेकिंग पर आए थे तब उन्होंने जब देखा कि यहां पर मीटर नहीं लगा हुआ है तो उन्होंने प्रार्थी से कहा कि अगर मीटर लगवाना हो तो हमारा ऑपरेटर मीटर लगा रहा है उसको बुला कर लगवा लो और यह कह कर वह आगे को चले गए तब प्रार्थी ने ऑपरेटर को बुलाकर या मीटर लगवाया जिसकी रसीद प्रार्थी के पास है और प्रार्थना पत्र के साथ भी संलग्न कर रहा है अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि अवैध रूप से लालगंज रायबरेली विद्युत विभाग द्वारा जो आरसी नोटिस प्रार्थी के लड़के सूरज सन ऑफ राजेश कुमार मौर्य के नाम काटी गई है उसको निरस्त करवा कर प्रार्थी को न्याय दिलाने की कृपा करें

संलग्नक कॉपियों की छाया प्रति/
1=आरसी नोटिस की छाया प्रति/
2= 1 अप्रैल 2023 पे बिल की छाया प्रति/
3=28 मई 2023 से बिल की छाया प्रति/
4=विद्युत कनेक्शन अकाउंट की छाया प्रति/
5=29/03/2023 मीटर सीलिंग प्रमाण पत्र की छाया प्रति/

 

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश