काग्रेस कार्यकर्ताओं ने केक काटकर राहुल गांधी की दीर्घायु की मांगी दुआएं

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेता और हिंदुस्तान के युवाओं की धड़कन राहुल गांधी के जन्मदिन पर बिल्हौर स्थित सुभानपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में जन्मदिन कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के मूर्धन्य नेता गयाप्रसाद कटियार और ऊषा रानी कोरी प्रवक्ता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने की उन्होंने कार्यकर्ता साथियों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया और मातृ शक्ति को राहुल गांधी जी के जन्मदिवस की ख़ुशी पर साड़ियों का वितरण कर उनके दीर्घायु होने की दुआएं मांगी ।कांग्रेस प्रवक्ता ऊषा रानी कोरी ने कहा कि आज राहुल गांधी जैसा कोई दूसरा नेता मुझे इस समय हिंदुस्तान में नहीं दिखाई देता है और राहुल जी गाँधी नेहरू की परम्परा के सच्चे वाहक हैं।जिसे भारतीय राजनीति का नेहरूवियन मॉडल कहा जाता है उस मॉडल की राजनीति राहुल जी करते हैं।उन्होंने कहा कि वे अपने सबसे कट्टर विरोधी से भी नफ़रत नहीं कर सकते। वे जिस विचारधारा को देश और समाज के लिए घातक मानते हैं उनके समर्थकों से भी घृणा नहीं करते। यह राजनीति का नेहरूवियन मॉडल है और यही कारण है कि अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए किसी भी हद तक जाने का जज्बा उन्हें गाँधी के बेहद करीब ले जाता है।इस मौके पर अफसर अली,दिलशेर खान,फहीम अंसारी,मोहनीश कुमार एड.शिवराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रकाशदीक्षित,मो.जुनैद,सुदामा,सीता कटियार,विट्टन कश्यप,माया देवी,सुमन कमल,रूबी कटियार,छुन्नी देवी,प्रिया देवी,जयदेवी,माधुरी कमल,शशि यादव,सरोज कमल,सावित्री कमल,रजनी, रामजानकी और शांति देवी सहित बड़ी संख्या में महिलाये और कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता।आकाश चौधरी।