राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
पिछले वर्ष 8वें योग दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की राज्य समन्वयक संस्था प्रयागराज के स्वैच्छिक प्रयास से राष्टीय योग विज्ञान प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। जिसके अन्तर्गत 9 राज्यों क्रमशः उत्तरप्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, बिहार एवं पंजाब से कुल 345 लोगों ने विभिन्न मुदाओं में योग करते समय अपनी फोटो लिंक पर अपलोड किए थे। 21 अथवा अधिक मुदाओं में विभिन्न प्रकार के योगासन की फोटोग्राफ की कोलॉज भेजने वाले 78 थे जिनका ही मूल्यांकन करवाया गया था। बाकी सभी को लिंक पर फ़ोटो अपलोड करते ही सहभागिता प्रमाण पत्र उन्हें मिल गया था। जिसका परिणाम एक वर्ष पूरा होने पर घोषित किया जा रहा है जिन्हें 21 जून 2023 को शाम 6 से 7 बजे के मध्य ऑनलाइन सम्मान समारोह में विजेता सम्मान पत्र दिया जाएगा। ये जानकारी आयोजक संस्था विकास के निदेशक डॉ एस के सिंह ने दिया।
4 से 10 वर्ष आयु वर्ग से बच्चों में क्रमशः बहराइच से सुफियान अली प्रथम, वाराणसी की रिया शर्मा को द्वितीय,महर्षि पतंजलि विद्या मन्दिर प्रयागराज से प्रेक्षा तिवारी को तृतीय स्थान मिला है। आई. ई. पी. एम. इंटरनेशनल स्कूल प्रयागराज से अभिषेक द्विवेदी एवं एमपीवीएम प्रयागराज की आरना आर्या, अंश धुरिया, अथर्व सिंह,श्री राधे कान्वेंट बालाजी नगर नागपुर (महाराष्ट्र) से सान्वी प्रवीण को सांत्वना सम्मान पत्र मिलेगा। 10 से 17 वर्ष आयुवर्ग में से एमपीवीएम प्रयागराज से प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः प्रियंवदा और रिया दुबे को मिला है और तृतीय स्थान महर्षि विद्या मंदिर नैनी प्रयागराज से खुशी सिंह को मिला है तथा सांत्वना सम्मान जेटी गोल्डन जुबिली स्कूल प्रयागराज से साहिल केसरवानी, महिला सेवा सदन गर्ल्स ई. कॉलेज प्रयागराज से श्वेता शर्मा को तथा अहमदाबाद से जानवी ललनी को तथा महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल सिटी पैलेस उदयपुर (राजस्थान) से पद्मजा सिंह को तथा बुद्ध विद्यापीठ नौगढ़ ( सिद्धार्थनगर) से विपुल भारद्वाज को सांतवा सम्मान पत्र दिया जाएगा।
बच्चों के साथ ही शिक्षक वर्ग से कानपुर देहात जिले से कृष्ण बिहारी अग्निहोत्री को प्रथम, सहारनपुर की अंकिता को द्वितीय तथा जूनियर हाईस्कूल अहिरौला सिद्धार्थनगर से अमर सिंह को तृतीय स्थान मिला है। सांत्वना सम्मान के लिए अम्बेडकर नगर से कंचन सिंह, गोंडा से रूपम सिंह, मुरादाबाद से ऋचा पाल, सहारनपुर से दिव्या कुमारी तथा तथा जनता ई.कॉलेज गोंडा से संजय बाबू गौतम शिक्षकों का चयन सम्मान के लिए किया गया है।
इसी तरह से समन्वयकों की श्रेणी में वाराणसी से सतीश चंद्र पांडेय को प्रथम, अमेठी से डॉ गरिमा यादव को द्वितीय तथा अम्बेडकर नगर से निरंजन लाल को तृतीय सहित ग़ाज़ीपुर जीआईसी से महेंद्र कुमार गुप्ता को सांत्वना सम्मान पत्र दिया जाएगा।
अन्य श्रेणी जिसमें कोई भी प्रतिभाग कर सकता था, जिसमें क्रमशः रामपुर जिला से दिनेश चंद्र शर्मा (बैंक मैनेजर) को प्रथम तथा डॉ मनोज कम्बोज को द्वितीय, अल्पना शुक्ला को तृतीय तथा अयोध्या प्रसाद तिवारी एवं संध्या देवी को सान्त्वना सम्मान पत्र से सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.