क्रीड़ा भारती के तत्वाधान में पंद्रह दिवसीय योग शिविर का हुआ समापन

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।विकास नगर स्थितय जयनारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में क्रीड़ा भारती व विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे 15 दिवसीय योग शिविर का आज भव्य समापन हुआ.नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आज सभी ने योग किया। मुख्य अतिथि संजीव पाठक अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य क्रीड़ा भारती,सुमित मिश्रा प्रांत अध्यक्ष,संतराम द्विवेदी प्रधानाचार्य जेएनवीएम, अनिल त्रिपाठी उप प्रधानाचार्य,अरुण दुबे,सुनील सिंह,केशव द्विवेदी,आलोक द्विवेदी,अंजू जैन,अर्चना तिवारी,कौस्तुभ ओमर। नीलम गुप्ता महासचिव कानपुर योग असोसिएशन,योगाचार्य शिवेंद्र द्विवेदी के दिशा निर्देशन में योगियों ने किया योग आसन,प्राणायाम अभ्यास, योगियों ने अविश्वसनीय योगासनों , अद्भुत योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया| लोग देख कर हैरान हो गए दांतो तले उंगलियां दबा ली ।इस मौके पर मुख्य रूप से संयोजक आशुतोष सत्यम झा,केशव द्विवेदी,आलोक द्विवेदी,अवधेश मिश्रा, भरत दीक्षित,वीरेंद्र दीक्षित,उत्कर्ष दीक्षित,सुधांशु मिश्र,अविनाश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी