पीयू के इंजीनियरिंग संस्थान  में खुली कैंटीन

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय‌ के उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान में बुधवार को कैंटीन का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने किया।

परिसर में गुणवत्ता पूर्ण और स्वच्छ नाश्ता की सुविधा की मांग विद्यार्थी कर रहे थे। नये सत्र में उन्हें कोई असुविधा ना हो इसी के तहत कुलपति ने कैंटीन खुलवाने का निर्णय लिया। कैंटीन नहीं होने के चलते विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता था , इसमें उनका बहुत समय नष्ट होता था। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, प्रो.मानस पांडेय, प्रो.रजनीश भास्कर, प्रो. सुरजीत यादव , बबिता सिंह, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ रसिकेश, डॉ अमित‌ वत्स, डॉ सुनील कुमार, प्रशांत यादव, सत्यम उपाध्याय आदि उपस्थित थे।