उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में सोमवार को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमिक के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अर्थ एवं संख्या (प्रभाग नियोजन) विभाग द्वारा दिए गए 18 बिंदुओं पर समीक्षा की गई।
बैठक में अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा ने बताया कि प्राप्त 18 बिंदु क्रमशः प्राथमिक सेक्टर (कृषि एवं मत्स्य), पशुपालन, वानिकी (लट्ढा बनाना), माध्यमिक सेक्टर (विनिर्माण विद्युत गैस तथा जल पूर्ति एवं अन्य उपयोगी सेवाएं, निर्माण कार्य), तृतीय क्षेत्र (व्यापार), मरम्मत, होटल एवं जलपान गृह, परिवहन संग्रहण तथा भंडारण एवं संचार रेलवे, अन्य साधनों द्वारा परिवहन, संचार तथा प्रसारण सेवाएं स्थावर संपदा, व्यवसायिक सेवाएं, लोक प्रशासन व रक्षा, अन्य सेवाएं तथा पीएलएफएस से संबंधित विभागों से सूचनाएं प्राप्त की गई थी। इन बिंदुओं की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग अपने विभागीय आर्थिक क्रियाकलापों को स्वयं मॉनिटर करें एवं शुद्ध आंकड़े उपलब्ध कराएं। गत वर्षो की तुलना में यदि उत्पादन व उत्पादकता में कमी हुई है तो कारणों का पता लगाकर उत्पादन वृद्धि के संभव उपायों का क्रियान्वयन कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि खनन, पशुपालन इत्यादि विभाग अपने विभागीय कार्यों एवं आंकड़ों की वास्तविकता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागीय क्रियाकलापों व उससे जुड़े आर्थिक क्रियाकलापों काफी गहन मानिटरिंग करते हुए स्तर को ऊंचा उठाने में हर संभव प्रयास किए जाएं।
बैठक मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी, परियोजना निर्देशक ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला एवं अर्थ संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा, अधिशासी अभियंता आर एस वर्मा, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.