उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)चित्रकूट ब्यूरो। मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर सोमवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन इकाई जिलाधिकारी ज्ञापन सौंपा। डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में जिले में चल रही गुटखा फैक्ट्रियों व तंबाकू मिश्रित गुटखे के कारोबार को बंद करने की मांग की गई।
भीम आर्मी भारत मिशन इकाई के जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा ने बताया कि जिला मुख्यालय कर्वी व तहसील मुख्यालय राजापुर में अवैध रूप से गुटखा फैक्ट्रियां संचालित की जा रही है। जिनमें तंबाकू मिश्रित गुटखे का निर्माण किया जाता है तथा यह तम्बाकू मिश्रित गुटखे की जिला मुख्यालय सहित अन्य तहसील मुख्यालयों व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति की जाती है। बताया कि इस गुटखे का सेवन मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय कर्वी में तंबाकूयुक्त गुटखा का व्यापार करने वालों में गंगाजी रोड़ निवासी डेविड बाबू गुप्ता, शंकर बाजार निवासी लक्ष्मी चंद्र साहू, तरौंहा निवासी बनारसी दास गुप्ता व सीतापुर निवासी प्रमोद साहू प्रमुख हैं। वहीं तहसील मुख्यालय राजापुर में जुगराज केशरवानी, शारदा केशरवानी, झल्लर आटा मील का बबलू तंबाकू मिश्रित गुटखे का बड़ी मात्रा में कारोबार करते हैं। बताया कि ये लोग अवैध गुटखा फैक्ट्रियां संचालित कर तम्बाकू मिश्रित गुटखे का बड़ा कारोबार करते हैं व जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तम्बाकू मिश्रित गुटखा सप्लाई करने का काम करते हैं। कहा कि इसकी शिकायत कई बार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अभिहीत अधिकारी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व संबंधित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से की गई। जिसके परिणाम स्वरूप थोड़ी बहुत कार्यवाही करके इन्हें छोड़ दिया जाता है। जिसके कारण यह गुटखा माफिया आज भी अपनी मनमानी करते हुए तम्बाकू मिश्रित गुटखे का निर्माण व आपूर्ति बड़ी मात्रा में कर रहे हैं। भीम आर्मी भारत एकता मिशन इकाई ने डीएम से इस मामले को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। इस पर डीएम ने भी जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर भीम आर्मी के सह संयोजक इंद्रभान अंबेडकर, जिला सह संयोजक कोमल सिंह भारतीय, सुनील अंबेडकर, राहुल कुमार, राधेश्याम प्रजापति, हरिश्चंद्र, अजय, अर्जुन, लवलेश, मिथलेश, राजा, राजकुमार व बुद्धविलास वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.