राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर जनपद के तहसील आलापुर क्षेत्र निकट थाना जहांगीरगंज अन्तर्गत ग्राम हरिहरपुर में सुबह लगभग 5 बजे किसान द्वारा छुट्टा मवेशियों से रखवाली हेतु खेत पर झटका मशीन लगवाई थी परन्तु उसे क्या पता था कि ग्यारह हजार वोल्टेज क्षमता का तार उसके खेतों में गिरा पड़ा है और उसने विद्युत विभाग के कर्मचारी के व्यक्तिगत मोबाइल नम्बर पर सूचना दी कि तार गिर गया है । आपको बता दें कि उसके बाद बिजली चली गई तो किसान ने समझा कि अब खतरा टल गया है और वह खेत में बोई गई सब्जियां तोड़ने चला गया तभी दुबारा बिजली आ गई और किसान को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर रामदरस यादव पुत्र पदारथ उम्र लगभग 58 वर्ष को अपनी जान गवानी पड़ी । वहीं घटना की सूचना पर पहुंची ग्रामीणों की भीड़ में से प्रियंका पुत्री प्रेमप्रकाश चौरसिया उम्र लगभग 18 वर्ष को भी अचानक आई बिजली ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे सैकड़ों लोगों के सामने उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई इतना ही नहीं मौके पर पहुँचे एक बेजुबान कुत्ते को भी काल ने अपना ग्रास बना लिया।इस तरह एक बेजुबान सहित तीन लोगों की मौत से गाँव में कोहराम मच गया सूचना पर मौके पर थानाध्यक्ष जहाँगीरगंज प्रदीप सिंह, तहसीलदार आलापुर सुनील कुमार, क्षेत्राधिकारी आलापुर रामबहादुर सिंह, एवं उपजिलाधिकारी आलापुर सौरभ शुक्ला ने पहुँचकर परिजनों एवं ग्रामीणों से वार्ता कर शव को पुलिस कब्जे में देकर उसे अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजा और परिजनो को शासन से आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया ।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.