उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)।कानपुर।कौन कहता है आसमां में सुराख नही हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो इस कथन को चरितार्थ कर रहे हैं डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द कानपुर के पदाधिकारी और खिलाड़ी। बिल्ल शकील,मो कलीम,सूरज चित्रे,विनय वर्मा,अभिषेक कुमार मूक बधिर खिलाड़ी लगातार क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द कानपुर की ओर से कर रहे हैं। वहीं महिला मूक बधिर खिलाड़ी भी क्रिकेट में हाथ आजमाने को कड़ी मेहनत कर रही हैं। बताते चलें 2022 में डी ए वी ग्राउंड में डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द कानपुर की टीम ने अन्य टीमों को हराते हुए पहली पोजिशन पाई तो दूसरी प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित की गई थी जिसमे प्रथम पोजिशन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ द कानपुर के खिलाडिय़ों ने हासिल की थी।वर्तमान वर्ष के अगस्त महीने में संस्था बड़ी लीग के साथ साथ सम्मान समारोह कार्यक्रम कराने की तैयारी में है।वही संस्था के अध्यक्ष अभिषेक तिवारी और सचिव हिमांशु कुशवाहा ने सांकेतिक भाषा में बताया कि धनाभाव होने के कारण कार्यक्रम में समस्या आती है। कॉरपोरेट सेक्टर प्रतियोगिता में सहयोग के लिए आगे नहीं आते जिससे मनोबल टूटता है लेकिन हमारे पदाधिकारी फिर भी हिम्मत नही हार रहे। वहीं संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से बैठक करके आनंद शुक्ला को चेयरमैन और सुनील चतुर्वेदी को वॉइस चेयरमैन चुना है।वहीं यदि आप भी स्वेक्षा से मूक बधिर खिलाडिय़ों के लिए सहयोग करना चाहते तो डेफ क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ द कानपुर बैंक का नाम.बैंक ऑफ इंडिया खातासंख्या.696010210000033 IFSC BKID0006960 डिटेल पर मदद कर सकते है।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.