शिक्षक संस्थान की धुरी होते हैं- प्रोफ़ेसर प्रदीप

 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर (पराऊगंज)। कुटीर पीजी कालेज चक्के मे सर्वोदय कुटीर बहुद्देशीय एवं छात्रोपयोगी उद्यान का शिलान्यास एवं कुटीर सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को महाविद्यालय के संस्थापक स्मृति सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो प्रदीप कुमार शर्मा कुलपति महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की शिक्षक संस्थान की धुरी होते हैं। यह कुटीर संस्थान यहां के वंदनीय संस्थापक का मूर्त स्वरूप है और यहां का वातावरण प्रबंधन शिक्षक और छात्रों की योग्यता प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा की छात्र डिजिटल प्लेटफार्म का सकारात्मक उपयोग कर समाधान प्राप्त सकते है। विशिष्ट अतिथि प्रो जेपीएन मिश्र पूर्व संकायाध्यक्ष गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय ने कहा कि गुरुजन शिक्षा देते हुए जितना श्रम करता है छात्रों की प्रतिभा उतनी ही निखरती है, शिक्षक यह प्रयास रखें की संस्थान शैक्षणिक मानकों पर खरा उतरे ।अध्यक्षता कर रही प्रो निर्मला एस मौर्य कुलपति वी. ब. सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने “उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः की व्याख्या करते हुए कहा कि यह कुटीर इसी उद्यम का परिणाम है। यहां गांधी और विनोबा के व्रत और सृजनात्मकता वर्तमान संदर्भ के अनुसार परिलक्षित है। महाविद्यालय शिक्षा के साथ व्यक्तित्व निर्माण भी कर रहा है यही राष्ट्र का निर्माण है,अभी महाविद्यालय के विकास की असीम संभावनाएं है। कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे ने विकसित होने वाले सर्वोदय कुटीर के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुवे कहा की संस्था का चरम लक्ष्य साधनहीन विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना है साथ ही उन्होंने आगत जनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। स्वागत प्राचार्य प्रो रमेश मणि त्रिपाठी ने किया। कुलपति ने सेवानिवृत्त हो रहे महाविद्यालय के प्राचार्य का अंगवस्त्रम एवम स्मृति चिन्ह देकर पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिवार की ओर से अभिनंदन किया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुवा और इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को कुटीर प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम सिंह ने किया इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक,अभिभावक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

******

निःशुल्क सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ

 

जौनपुर ‌‌( पराऊगंज)विकासखंड जलालपुर स्थित पराऊगंज बाजार में बुधवार को निःशुल्क सामुदायिक प्रशिक्षण केंद का भव्य उद्घाटन किया गया।उद्घाटन अवसर पर एशियन सहयोगी संस्था भारत के जनपद जौनपुर एरिया सुपरवाइजर हौशला प्रसाद ने इस प्रशिक्षण केंद्र के उद्देश्य को गिनाते हुए बताए कि आज के परिवेश में युवा पीढ़ी को अपने मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों से अवगत कराना तथा नशामुक्ति एवं स्वास्थ्य, के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना इस केंद्र का प्रमुख उद्देश्य है।केंद्र के संचालक एवं ग्राम पंचायत सरैया के प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव ने केंद्र के संचालन संबंधित जानकारी साझा करते हुए आये हुए इसके कार्य प्रणाली को बताया। कार्यक्रम के अध्यक्ष ग्राम पंचायत टुसौरी के वर्तमान प्रधान संदीप कुमार यादव उर्फ पप्पू यादव ने लोगो से अपील किया कि ऐसे समाज सेवी संस्थाओं को अपना भरपूर सहयोग प्रदान करना चाहिए।कार्यक्रम के अंत मे पूर्व प्रधान अमरनाथ यादव ने आये हुए समस्त लोगो के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक केशव यादव, धर्मेंद्र मौर्य,समाजसेवी धीरज यादव, राकेश कुमार,दुर्गेश यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

******

शो पीस बनकर रह गए गांवों के सामुदायिक शौचालय

 

कागजों पर सामुदायिक शौचालय का हो रहा संचालन

 

जौनपुर(खेतासराय)।शाहगंज सोंधी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अधिकतर गांवों में या तो सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं या फिर उनके ताले ही नहीं खुल रहे हैं। ग्राम पंचायतों में कागजों पर भले ही सामुदायिक शौचालयों का संचालन हो गया हो। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। यहां के अधिकतर गांवों में या तो सामुदायिक शौचालय अधूरे पड़े हैं या फिर उनके ताले ही नहीं खुल रहे हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अब भी खुले में शौच के लिए बाहर जाना पड़ रहा है।

 

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत करोड़ों रुपये खर्च करके ग्राम पंचायत स्तर पर जो सामुदायिक शौचालय बनवाए गए थे। वह पूरी तरह जिम्मदारों के उदासीन रवैये की वजह से बेमकसद साबित हो रहे हैं। जो सिर्फ शो पीस बन चुके हैं। यही वजह ही कि इसका फायदा ग्रामीणों को नही मिल रहा है।लोगों को सुविधाएं देने के लिए भारी-भरकम बजट खर्च कर बनाए गए शौचालय का लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। सामुदायिक शौचालय पर ताला लटकने से स्थानीय लोगों को लाभ तो दूर रखरखाव तक नहीं हो पा रहा है। वहीं ज़िम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बाद भी इस तरफ ध्यान ना देकर अंजान बने हुए हैं।ग्रामीणों का कहना है  कि सोंधी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली  ग्राम पंचायत मानी कलां में सामुदायिक शौचालय हमेशा बंद रहता है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत अधिकारी से की गई लेकिन वह संज्ञान नहीं लेते हैं ।इस संबंध में

ग्राम पंचायत मानी कला के सचिव सुजीत यादव ने दूरभाष बात की गई तो उन्होंने बताया की शौचालय बंद नहीं रहता है शौचालय खुला रहता है जिसे जरूरत होती है वह इस्तेमाल करते है।

*****

फूड प्वाइजनिंग, संदिग्ध अवस्था में किसी की मृत्यु के संदर्भ में कोतवाल या एस ओ त्वरित कार्रवाई करें डीएम

 

राजस्व व अन्य बिंदुओं पर डीएम की अध्यक्षता में की गई बैठक

 

 

जौनपुर । – जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार देर सायं राजस्व संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में एग्री स्टैक परियोजना के अंतर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वे के क्रियान्वयन, अभिलेखों के डायनामिक लिंकिंग के साथ किसानों का डेटाबेस, ग्राम मानचित्र का भू-संदर्भ, जीआईएस रियल टाइम क्रॉप सर्वे, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना, इंप्लीमेंटिंग कमेटी आदि की समीक्षा की गई।

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत जिन किसानों का तहसील स्तर पर ओपन सोर्स का डाटा भूलेख अंकन की वजह से लंबित है तत्काल उनका डाटा अपलोड कराया जाए यह निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारियों से एग्रीकल्चर सेंसस, वरासत, धारा 24, निस्तारित प्रकरण आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी उपजिलाधिकारियो को निर्देशित किया कि वे स्वयं इसकी समीक्षा करें ताकि पारदर्शिता बनी रहे। इसके साथ ही दैवी आपदा में होने वाली जनहानि की दशा में उप जिलाधिकारी स्वयं जाए या अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजकर राहत वितरण सुनिश्चित कराएं। किसी भी महत्वपूर्ण त्यौहार या आयोजन के पश्चात एक ब्रीफ नोट तैयार करें जिससे पिछले आयोजन में हुई कमियों का पता लगाकर उन्हें सुधारा जा सके।

फूड प्वाइजनिंग, संदिग्ध अवस्था में किसी की मृत्यु के संदर्भ में कोतवाल या एस ओ त्वरित कार्रवाई कर इसका निस्तारण करें। भूमाफिया से सम्बन्धित प्रकरण के मामले लंबित ना रहे इसलिए तहसीलवार गठित कमेटी द्वारा इसका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदारगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

*****

डीएम व एसपी ने धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक

 

जौनपुर। जनपद में शांति व्यवस्था के दृष्टिगत बुधवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा जनपद के थाना मछलीशहर क्षेत्रांर्गत से आए धर्म गुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान बैठक में आये समस्त धर्म गुरुओं से वार्ता कर शासन के आदेश निर्देशानुसार आगामी त्यौहारों बकरीद, श्रवण मास, मोहर्रम आदि पर शान्ति पूर्ण/सौहार्द पूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक /धार्मिक/भड़काऊ बयान/वीडियो व पोस्ट जारी करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे तथा थाना मछलीशहर अंतर्गत स्थित ईदगाह पुराफगुई का भ्रगण किया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

*****

करंट की चपेट में आने से हरिशंकर गौतम की मौत

 

जौनपुर।मछली शहर तहसील क्षेत्र के भिखारीपुर खास निवासी हरिशंकर गौतम 50 वर्ष पुत्र हरिभजन

रात में घर के बाहर सो रहे थे अचानक तेज हवा के झोंके से फर्राटा फैन गिर गया जिसे उठाने के लिए हरिशंकर गौतम उठे और पंखा को खड़ा करने के लिए जैसे ही हरिशंकर ने पंखा को छुआ वैसे ही पंखे के करंट की चपेट में आने से हरिशंकर की मृत्यु हो गई

हरिशंकर के 5 पुत्र व एक पुत्री हैं

जिसमें से 1 पुत्र की शादी हो चुके हैं

जिसमें पुत्री सबसे छोटी करीब 6 वर्ष की है हरिशंकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

हरिशंकर रोज की तरह बीती रात घर के बाहर फर्राटा फैन लगाकर सो रहे थे कि अचानक हवा के झोंके में फर्राटा फैन गिर गया ।जिसे उठाने के लिए हरिशंकर उठे और टेबल फैन को खड़ा करने के लिए फर्राटा फैन को छुए वैसे ही करंट की चपेट में आने से इनकी मौत हो गई परिजनों को जैसे ही पता चला तुरंत बिजली को बंद करते हुए उठाने लगे लेकिन तब तक हरिशंकर की मौत हो चुकी थी।

मौके पर पहुंची मछलीशहर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।