मजलिस ए तरहीम में होगा पूर्वी यूपी के लोगों का जमावड़ा मौलाना महफूज उल हसन खान पढ़ेंगे मसाएब  अंजुमन सज्जादिया नौहा मातम कर पेश करेंगी नजराना 

 

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर शहर के इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में दो जुलाई को होने वाली मजलिस में पूर्वी यूपी के जिलों से भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा होगा।

नगर के मोहल्ला ख्वाजा दोस्त निवासी बेबाक पत्रकार तामीर हसन शीबू के पिता और बड़े भाई के इसाले शवाब की मजलिस ए तरहीम को सफल बनाने के लिए अभी से भारी तैयारियां चल रही हैं।

दो जुलाई को सुबह 9 बजे इमामबाड़ा मीर सखावत हुसैन ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में

मजलिस के इस खास कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया जाएगा।

मजलिस की शुरुआत सोज़ख्वानी से की जाएगी। जिसको अंजाम देंगे शहर के मशहूर सोजखां गौहर अली जैदी, उसके बाद पेशख्वानी रज़मी जौनपुरी करेंगे।

उसके फौरन बाद मजलिस को खिताब करेंगे नासिरिया अरबी कालेज के प्रधानाचार्य मौलाना महफुजूल हसन खां जो फजाएल और मसायब बयान करेंगे । बाद खत्म मजलिस शहर की मशहूर अंजुमन सज्जादिया मुफ्ती मोहल्ला नौहा मातम कर नजराना अकीदत पेश करेंगीं।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले जिले के बेबाक पत्रकार तामीर हसन शीबू ने समाज के सभी लोगो से अपील किया है कि मजलिस में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मजलिस को सफल बनाएं।