पीयू कैट ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 जुलाई तक बढ़ी

 

 

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा (पी. यू. कैट-2023)के ऑनलाइन आवेदन तिथि करने की तिथि 30 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई 2023 कर दी गई है। पात्रता परीक्षा के अन्तिम वर्ष में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. जिन्हें अपनी पात्रता से सम्बन्धित समस्त अंकपत्र व प्रपत्र काउंसिलिंग के समय प्रस्तुत कराना आवश्यक होगा। इससे सम्बन्धित अन्य महत्वपूर्ण तिथियों, आवेदन शुल्क संचालित विषयों का विवरण एवं उपलब्ध सीटों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।