पढ़ने के लिए अब आड़े नहीं आएगी उम्र  नवभारत साक्षरता के तहत सभी की होगी पढ़ाई  डायट पर हर विकास खंड के दो मास्टर ट्रेनर किए गए प्रशिक्षित

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) -जौनपुर।नवभारत साक्षरता के तहत अब सभी को ज्ञान मिलेगा, बेसिक शिक्षा विभाग 15 साल से अधिक आयु वर्ग वालों को पढ़ाएगा, जिले के हर व्यक्ति को साक्षर बनाने के साथ-साथ जीवन कौशल विकसित किया जाएगा, इसके लिए वह आत्मनिर्भर बन सके, इस कार्यक्रम के तहत जो पढ़ने के इच्छुक होंगे उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए ब्लॉक से लेकर स्कूल तक जिम्मेदारी दी जाएगी।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित करके विकास खंडो में भेजा जा रहा है, प्रत्येक ब्लॉक से दो अध्यापको को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,

डायट प्राचार्य डॉ राकेश सिंह ने बताया कि एन आई एल पी एप्प के माध्यम से सर्वेक्षण एवम पंजीकरण सीखना सीखाना व बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के साथ-साथ जीवन कौशल शामिल है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बताया कि सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में वालंटियर के माध्यम से योजनाओं का संचालन किया जाएगा।

प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अखिलेश कुमार मौर्य श्रीमती किरनत्रिपाठी द्वारा बताया गया कि अक्षर ज्ञान के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, कानूनी साक्षरता का ज्ञान दिया जाएगा, व्यवसायिक कौशल देकर रोजगार प्राप्त करने लायक बनाना, इसमे विज्ञान प्रौधौगिकी, खेल से भरपूर रोचक सामग्री से रूचि के विषयशामिल होंगे।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष कुमार सिंह ने बताया कि साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुनियादी साक्षरता ज्ञान के साथ-साथ क्रिटीकल जीवन से संबंधित जानकारी शिक्षण संवाद के माध्यम से प्रदान की जानी है।प्रशिक्षण में डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंह, उमा नाथ यादव , आशीष श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के रोडमैप पर विस्तार से चर्चा किया। प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षण में विष्णु शंकर सिंह , डॉक्टर संतोष तिवारी , सुनील सिंह , शिवाकांत तिवारी, प्रभाकर शुक्ला, चतुर्भुज यादव, नेमचंद , चंद्र प्रकाश Itself, अनंत यादव, मनोज सिंह, अजीत कुमार, राजेश उपाध्याय , सबेन्द्र यादव , ममता गुप्ता आदि उपस्थित रही।

प्रशिक्षण के अंत मे जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता, सत्येंद्र गुप्ता द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

*****

असहाय परिवार की मदद के लिये आगे आयी नेकी घर टीम

 

जौनपुर। मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। इसी क्रम में एक गरीब असहाय निर्धन पीड़ित परिवार की मदद के लिये नेकी घर टीम आगे आयी। टीम 2 महीने का राशन और कपड़े असहाय परिवार को देकर बकरीद का त्यौहार मनाया जिसके बाद परिजन खुशी से झूम उठे और नेकी घर टीम की सराहना किया। नेकी घर टीम की लता सर्वेश मौर्य ने बताया कि नेकी घर टीम सदैव गरीब, असहाय, वृद्ध, विधवा, विकलांग की सेवा रक्षा में तत्पर है एवं युवाओं का उदार व दयालु हृदय बारम्बार मानवता का फर्ज निभाता रहा है। नेकी घर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष लता सर्वेश मौर्य ने असहाय पीड़ित परिवार की जानकारी देते हुए बताया कि चौकियां धाम के पूर्वी क्षेत्र के प्रेमापुर के परिवार का जीविकापार्जन करने वाले कमाल 35 वर्ष का पिछले 8 महीने पहले सड़क दुर्घटना में पैर कट गया जिसका इलाज जनपद के सामाजिक संस्थानों द्वारा कराया जा रहा है। परिवार की आर्थिक परिस्थिति अत्यंत खराब है। कमाने वाला कमाल अब बिस्तर पर है। बूढ़े मां बाप, बेटी व पत्नी का सहारा कमाल ही था। आज बेवस लाचार होकर पड़ा है। टीम को जानकारी मिलने पर नेकी घर की टीम मदद लेकर बकरीद त्यौहार पर असहाय, निर्धन परिवार के घर जाकर त्योहार की खुशियां पहुंचायी। इस मौके पर सुभाष चन्द्र मौर्य, राजकुमार, सतीश मौर्य, नितेश साहू, कन्हैया यादव, जितेन्द्र शर्मा, कमलेश, सुधीर, चंदन, जिया लाल, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, अतुल, प्रमोद, कमलेश मौर्य, संदीप आदि मौजूद रहे।

*****

दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

 

जौनपुर ( सुइथाकला)। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में विगत दिनों दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल महिला की मौत के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि मामले में आरोपितों के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा 147, 304, 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह निर्देशन में उपनिरीक्षक प्रेमशंकर सिंह, हेड कांस्टेबल शशांक शेखर गुप्ता व राम सागर यादव के साथ विश्वसनीय सूचना के आधार पर मामले में वांछित सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली अन्तर्गत पलिया गोलपुर निवासी रिंकू उपाध्याय उर्फ बिजेन्द्र पुत्र स्व. नंदकिशोर उपाध्याय तथा थाना क्षेत्र स्थित सवायन गांव निवासी प्रभात दीक्षित पुत्र रामअजोर दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपितों को चालान न्यायालय भेज दिया।