*आंदोलन के चेतावनी के फलस्वरूप लगभग एक वर्ष बाद हुआ वेतन भुगतान*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अंबेडकर नगर *एनपीएस कटौती राशि के अंतरण व भ्रष्टाचार को लेकर होने वाले बड़े आंदोलन की होगी जल्द घोषणा*
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(शर्मा गुट) अम्बेडकरनगर के सार्थक प्रयास एवं आक्रामक तेवर के कारण लगभग 1 वर्षों के अंतराल के बाद माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों का माह जून का वेतन आज माह के प्रथम दिवस पर उनके खातें में पहुंचा।
ज्ञातब्य हो कि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक आदरणीय रबीन्द्र कुमार सिंह के कार्यकाल के बाद से ही जनपद के माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों/कर्मचारियों के वेतन का भुगतान कभी भी समय से (पहले दिवस को ) नही हो सका, जिसके लिए संगठन लगातार प्रयास करता रहा है,अभी भी संगठन इस दिशा मे कार्यकरता रहेगा।
डा. विजय वर्मा,जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि नेता शिक्षक दल,विधान परिषद,उ.प्र.लखनऊ ने कहा कि शिक्षको एवं कर्मचारियो की देयता के विषय मे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अपनी उदासीनता का परिचय देता रहा है।वर्तमान लेखा अधिकारी और लेखाकार की उदासीनता,अकर्मण्यता एवं भ्रष्टाचार में संलिप्तता के वजह से माध्यमिक शिक्षकाें /कर्मचारियों को अपना वेतन पाना एक टेढ़ी खीर सी हो गई थी। जिसको ले करके विगत दिनों 1 जून 2023 को जिम्मेदारों से जिलाध्यक्ष डा.विजय वर्मा एवं जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी से तीखी बहस भी हुई थी । जिलाध्यक्ष ने अवगत कराया कि संगठन के आक्रामक तेवर और आंदोलन की कड़ी चेतावनी के फलस्वरूप और वर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह के विशेष प्रयास से आज 35 विद्यालयों का वेतन समय से खाते में पहुंच गया है।
जिलामंत्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक हितों से कभी भी किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं होगा, नये जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के कार्यभार ग्रहण हो जाने के बाद एक बार औपचारिक/शिष्टाचार मुलाकात होने के बाद एन.पी.एस. कटौती राशि के अंतरण को लेकर प्रस्तावित आंदोलन कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा और आपको अवगत कराया जाएगा।

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर