उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर: जफराबाद थाना क्षेत्र के हरिगोविन्द सिंह इण्टर कालेज के पीछे बाइपास पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मारी और फरार हो गये। सूचना मिलते ही सीओ सीटी कुलदीप गुप्ता समेत भारी पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल युवक को जिला अस्पताल भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है। उधर गोलीबारी के वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज निवासी शिवम पाण्डेय जफराबाद थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में अपने रिश्तेदार के घर पर रहता था, आज वह किसी काम से जफराबाद बाजार की तरफ गया था, हरिगोविन्द कालेज के पीछे बाइपास पर अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मारकर फरार हो गये।
सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गयी है।
You must be logged in to post a comment.