त्यौहार को देखते हुए लालगंज मार्केट में खरीददारों और वाहनों की लगी भीड़

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/ रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत कस्बा गुरबक्श गंज चौराहा के इर्द-गिर्द आज सोमवार को होने वाले त्यौहार को ध्यान में

रखते हुएआज के दिन आम और हरी सब्जियों के खरीददारों और गाड़ी वाहनों की भीड़ बराबर सारा दिन चलता रहा राहगीरों को आने जाने काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पर आप सभी लोगों को

बताते चलें कि हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं वहीं पर फलों में सेव भी किसी से पीछे नहीं है जिससे आम आदमी हरी सब्जी और सेब खरीदने में हिच कीचाते नजर आये

 

 

 

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली