*ब्रेकिंग प्रतापगढ़*

*नेवादा रामदास पट्टी में नहर का पानी ओवर फ्लो हो कर घुस रहा घरों मे*बरसात का पानी

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/कुंडा प्रतापगढ़बाघराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा रामदास पट्टी में माइनर नहर का पानी ओवर फ्लो हो रहा है तथा नहर कभी भी टूट सकती है। नहर का पानी ओवर फ्लो हो कर लोगो के घरों में घुस रहा है । संबंधित अधिकारियों को फोन करके बताने के बाद भी उनकी नींद नहीं टूटी हो सकता है बहुत बड़ा हादसा गांव वाले जी रहे डर के साए अगर कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार नहर विभाग के संबंधित अधिकारी ही होंगे । सवाल उठता है की हर साल नहर खुदाई के नाम पे आने वाला पैसा आखिर कहां जाता है ।

 

 

रिपोर्ट हरिचंद यादव

*बाघराय कुंडा प्रतापगढ़*