उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि/रायबरेली । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया है कि दिनांक 8 जुलाई 2023 को जनपद में ग्राम मंगता डेरा मजरे बांसी रिहायक तहसील डलमऊ में आबादी के किनारे बने तालाब में 5 बच्चों के नहाते समय डूबकर मृत्यु हो गई। इन बच्चों में रितु, सोनम, अमित, वैशाली और रुपाली शामिल है। यह प्रकरण राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत आता है। जिसमें प्रति मृतक बच्चे के परिजनों को चार लाख की अहैतुक सहायता प्रदान की जाएगी।
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य डलमऊ उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.