भागवताचार्य चारु चर्चिका लाडली का हुआ सम्मान

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : मथुरा श्रीमद् भागवत कथा कृष्णा विहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड आयोजन किया जा रहा है आज‌ भागवताचार्य चारु चर्चिका लाडली का बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा के नेतृत्व में स्वागत किया गया ! भागवताचार्य चारु चर्चिका का लाडली की 2 दिन से श्रीमद् भागवत कथा चल रही है कथा के माध्यम से लोगों को समाज में चल रहे बदलाव के साथ समाज में फैली कुरीतियों को लेकर महिलाओं को जागरूक करने के साथ सनातन धर्म के प्रति धर्म के प्रति जिम्मेदारी बताई ! इस अवसर पर बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर महिला की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा प्रदेश सचिव बंदना सक्सेना, पार्षद वार्ड नंबर 47 वा जिला अध्यक्ष रेनू चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर भागवताचार्य चारु चर्चिका लाडली का फूल माला दुपट्टा और भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर भेंट करके समिति की तरफ से किया सभी ने स्वागत और सम्मान ! महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा ने कहा इतनी कम उम्र में चारु चर्चिक लाली के द्वारा भागवत कथा की जा रही है इससे महिलाओं में अपने समाज के प्रति सम्मान और आदर का भाग देखा जा रहा है यह महिलाओं के लिए गौरव की बात है ! पार्षद व जिलाध्यक्ष रेनू चौधरी ने कहा चारु चर्चिका लाडली का आज हमारी महिला टीम ने सम्मानित किया है यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कथा हमारे वार्ड में की जा रही है और उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की ! संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने कहा हमारी समिति लगातार ऐसे लोगों को समय-समय पर सम्मानित करती रही है जिन्होंने अपने समाज के लिए कुछ अलग किया है आज चारु चर्चिका लाडली के द्वारा इतनी कम उम्र में भागवत कथा की जा रहा है यह युवाओं को प्रेरणा देने वाली है इसके लिए आज महिला टीम के द्वारा सम्मान किया गया है ! इस अवसर पर हेमलता, कविता ,ममता मुन्नी देवी ,शिव देवी, ज्ञानो देवी, साधना वर्मा, शिवानी लवानिया गौरी आदि मुख्य रूप रही शामिल ! फोटो परिचय: भागवताचार्य चारु चर्चिका लाडली को सम्मानित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्वेता शर्मा, जिला अध्यक्ष पार्षद रेनू चौधरी प्रदेश सचिव वंदना सक्सेना व अन्य महिलाएं