राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर कर्वी में हुआ। जिसमें जिले की 14 इकाइयों से 105 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने सैद्धांतिक भूमिका के सत्र में बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने देश की प्राचीन संस्कृति, परम्परा व इतिहास के विषय में छात्र शक्ति को प्रेरित करने का कार्य कर रहा है। अभाविप शैक्षिक परिवार की अवधारणा पर दृढ़ निश्चय के साथ गैर राजनैतिक संस्कारिक छात्र पीढ़ी का निर्माण करने का कार्य कर रहा है।
विभाग प्रमुख डा विज्ञा मिश्रा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपनी कार्य पद्धति के कारण समाज में विशिष्ट स्थान रखता है। उन्होंने कहा कि अनामिकता, सामूहिकता, पारस्परिकत व अनौपचारिकता विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति की विशेषताएं है। जिला संयोजक रोहित पाण्डेय ने कहा कि अभाविप इस वर्ष सदस्यता अभियान के माध्यम से 21200 छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम करेंगे। इस वर्ष 14 नगर इकाई गठित करने का लक्ष्य लिया गया है।
अभ्यास वर्ग में कर्वी तहसील प्रमुख वन्दना कुमारी, तहसील संयोजक नितेश त्रिपाठी, राजापुर तहसील प्रमुख योगेश शुक्ला, तहसील संयोजक अमन गुप्ता व मऊ तहसील संयोजक सुधाकर मिश्र को संगठन की जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर विभाग सह प्रमुख डा पवन त्रिपाठी, जिला प्रमुख डा सुनीता श्रीवास्तव, विभाग संगठन मंत्री बृजनंदन राय, विभाग संयोजक पुष्पेंद्र गर्ग, जिला संयोजक रोहित पाण्डेय, जिला सह संयोजक तेजप्रकाश चतुर्वेदी, प्रांत कार्यकारणी सदस्य सुशांत, कमल, रंजन, आयुष गुप्ता, धीरज पांडेय, विजय केशरवानी, अभिषेक, हिमांशु तिवारी, आशुतोष पयाशी, अंकुश, अंशु आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.