पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ पूरे कराएं निर्माण कार्य 

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :मऊ, चित्रकूट। ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में निराश्रित गौवंश संरक्षण और पेयजल समस्या को लेकर चिंतन किया गया।

मऊ क्षेत्र पंचायत की बैठक में मनरेगा योजना के तहत मौजूदा वित्तीय वर्ष की कार्य योजना, लेबर बजट का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व बाल विकास एवं पुष्टाहार योजनाओं पर विचार किया गया।

ब्लाक प्रमुख सुशीला देवी ने आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण, सामुदायिक शौचायल के संचालन और ग्राम पंचायतों में निराश्रित गौवंश के संरक्षण को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों में गुणवत्ता और मानक का विशेष ध्यान रखा जाए। जनहित के कार्यों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा कृषि सम्बन्धित योजनाओं और पेयजल समस्या पर भी चर्चा की गई। साथ ही मौजूदा वित्तीय वर्ष में पंचम राज्य वित्त आयोग और 15वां वित्त आयोग की कार्य योजना पर विचार और अनुमोदन किया गया।

इस मौके पर मऊ खण्ड विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, सहायक विकास अधिकारी अनुराग पाण्डेय, ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रभात कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।