हरी झण्डी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। चित्रकूट सड़क सुरक्षा पखवाडा कार्यक्रम के अंतर्गत 17 से 31 जुलाई तक गांव, क्षेत्र में जागरूकता अभियान के लिए सोमवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन विवेक कुमार शुक्ला ने नए रोडवेज बस स्टैंड में दो पहिया, चार पहिया चालक, परिचालकों को सड़क सुरक्षा के मानकों के पालन करने के उद्देश्य को बताते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद चालकों, परिचालकों, तीर्थयात्रियों, ग्रामीणों, पर्यटकों से यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने एवं आदेशात्मक सड़क चिन्ह सचेतक, सूचनात्मक, सड़क चिन्ह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नशे की हालत में कभी भी वाहन न चलाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। यात्रीकर मालकर अधिकारी डॉ संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय अपने एवं परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग बिल्कुल न करें। निर्धारित गति एवं निर्धारित लेने में वाहन चलाएं, ओवरटेक से बचे। साथ ही सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों का पालन करें। इस दौरान उन्होंने जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और भाजपा नेता शिवाकांत पाण्डेय के साथ प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।