राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश :चित्रकूट। खंगार धर्मशाला की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष भोलानाथ की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन वासुदेव सिंह खंगार ने किया। बैठक में बांदा के लल्लू सिंह खंगार में धर्मशाला के विकास के मुद्दे को उठाते हुए कमरों और फर्श की मरम्मत कराने तथा निगरानी के लिए सीसीटीवी लगवाने की बात कही। हमीरपुर के सत्यम सिंह खंगार ने एकजुटता पर जोर दिया। महोबा के सत्यनारायण ने अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया। शैलेन्द्र सिंह खंगार ने कहा कि कुछ अराजकतत्व धर्मशाला को क्षति पहुंचा रहे हैं। इसके बाद सभी लोगों ने प्रस्ताव पारित किया कि आराजकत्वों के खिलाफ धर्मशाला अध्यक्ष भोलानाथ आवश्यक कदम उठाएंगे। इस मौके पर महंत भजन दास, मुन्ना दास, भगवान दास, भूमा नन्द, कुबेरपुरी नागा, पप्पूपुरी विनोद सिंह खंगार, राम सिंह, फूल सिंह, युवराज सिंह, श्यामबाबू, अधिवक्ता सीताराम सिंह, चन्द्रपाल सिंह, बाला प्रसाद खंगार, राम विलाश , गांगाचरण सिंह, नीलकमल, सत्यनारायण सिंह, भुवन राज, जितेन्द्र, रावेन्द्र आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.