पनकी पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार,भेजा जेल 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।पनकी थाना के अंतर्गत पनकी इंडस्ट्रियल एरिया चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी का लगातार गुड वर्क जारी है।वही सोमवार को छापामारी कर एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्त वारंटी अजीत उर्फ बजरंगी पुत्र लल्लू लाल निवासी 11 बदलापुर का निवासी है.उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत था और पुलिस भी उसकी लंबे समय से तलाश कर रहे थी। गुप्त सूचना के आधार पर वारंटी की गिरफ्तारी की गई हैं। गिरफ्तार वारंटी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार करने में में कांस्टेबल कुंवर सिंह आदि शामिल थे।

संवाददाता।आकाश चौधरी